अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चौबटिया स्थित असिसि भवन में नारी शक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ अधिकारों के प्रति जागरू किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने कहा कि महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपने घरों से शुरूआत करनी होगी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दिलकश छटा बिखरी।
नारी शक्ति महोत्सव का मुख्य अतिथि रचना रावत ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लगातार संघर्षरत प्रयास व घर से शुरूआत ही महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिला सकते हैं। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान शिखा सुयाल, बरेली धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ईगनिशियस डिसूजा व डॉ. रिचा नेगी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम संयोजक सिस्टर लिटि रोज ने अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार जताया। कार्यक्रम में सुचेतना सोशल सेन्टर काठगोदाम के फादर डेरिक पिंटो, रानीखेत के संत बोनावेंचर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर साबू जोसफ, डॉ. ललित नेगी, सोनू सिद्दीकी, एलिजाबेथ पैट्रिक, कॉनोसा कांन्वेंट की सिस्टर डेजी, सिस्टर रूबी सहित रानीखेत, भड़गांव, किलकोट, पाखुड़ा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।