Home उत्तराखंड धनपुरा में ग्रामीणों ने रुकवाया कब्रिस्तान का काम

धनपुरा में ग्रामीणों ने रुकवाया कब्रिस्तान का काम

Villagers stopped the work of cemetery in Dhanpura
Villagers stopped the work of cemetery in Dhanpura

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में विधायक निधि से बनाई जा रही कब्रिस्तान की चारदीवारी के काम को ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चारदीवारी में लगाई जा रही ईंटें और मटेरियल घटिया क्वालटी का है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाई का आरोप भी लगाया है। गांव धनपुरा, घिससुपुरा के कब्रिस्तान में चारदीवारी का कार्य विधायक निधि से किया जा रहा है। रविवार को कब्रिस्तान की चार दिवारी के कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीण सलीम अहमद, मोहम्मद सलीम, गुलशन अंसारी, शाहिद अली ने बताया चारदीवारी के कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाई की जा रही है। आरोप है कि ठेकेदार शुरू से ही कार्य में घटिया क्वालटी के मटेरियल का प्रयोग कर रहा है। पहले भी कई बार ठेकेदार को चेतावनी दी गई, लेकिन वह काम में सुधार लाने को तैयार नहीं है। आरोप है कि ठेकेदार की ओर से चारदीवारी के कॉलम में भी क्वालिटी ठीक नहीं की गई, जिसके कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया। अब दीवार में घटिया क्वालटी की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर ठेकेदार को समझाया, जब वह नहीं माना तो ग्रामीणों ने कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जब तक ईंटो की क्वालटी चेक नहीं कर लेतीं, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा।