Home उत्तराखंड ओबीसी समाज ने मेयर पद का टिकट मांगा  

ओबीसी समाज ने मेयर पद का टिकट मांगा  

OBC community demanded ticket for mayor post
OBC community demanded ticket for mayor post

हरिद्वार(आरएनएस)।  ओबीसी समाज ने रविवार को सैनी आश्रम ज्वालापुर में बैठक कर भाजपा से हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में मेयर पद का टिकट दिए जाने की मांग उठाई है। ओबीसी समाज की इस मांग ने भाजपा नेतृत्व के सामने राजनीतिक मुश्किल को और बढ़ा दिया है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोकतंत्र में सबको राजनीति में पद मांगने का अधिकार है और ओबीसी समाज भी अपने लोगों को प्रतिनिधित्व देने की मांग कर रहा है। यह उनका अधिकार है। कहा कि हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में किसी भी बिरादरी या समाज के व्यक्ति को मेयर का प्रत्याशी बनाया जाए। हम सब ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुने गए व्यक्ति को ही समर्थन देना है और ओबीसी समाज ही नहीं पार्टी जिस भी वर्ग समाज के व्यक्तियों को टिकट देगी हम सब निष्ठा पूर्वक उसके लिए कार्य करेंगे। बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह धीमान ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 50% से अधिक आबादी ओबीसी समाज की है। इसलिए भी ओबीसी समाज का यह अधिकार बनता है कि इस बार मेयर पद ओबीसी वर्ग को दिया जाए। आयोजन के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने अतिथियों और विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में पार्टी जिस किसी भी व्यक्ति को और वर्ग को टिकट देगी, हम सब उसके लिए तन मन धन से समर्पित रहेंगे। बैठक में अनीता वर्मा, मुनेशपाल, बबीता, सुनीता चौधरी, शोभना कश्यप, डॉ. प्रेम प्रकाश, नाथीराम प्रजापति, रवि कश्यप, आशीष चौधरी, मुकेश पुरी, अंकित गुर्जर, तिलक राम सैनी, पवन सैनी, पिंटू चौधरी, सुधीर ठाकुर, महक सिंह मोहित ठाकुर, पार्थ सैनी, प्रखर चौधरी, प्रमोद, पाल, विकास, ऋषभ सैनी, पिंटू चौधरी, देवेश कुमार, शिवम कश्यप, साधुराम, रविंद्र चौधरी, सुनील पवार, अमित वर्मा, मांगेराम, सहित ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे। संचालन राकेश चौधरी ने किया।