Home उत्तराखंड जनजागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दी नशे से बचाव की जानकारी

जनजागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दी नशे से बचाव की जानकारी

Under the public awareness campaign, students were given information about protection from drug addiction
Under the public awareness campaign, students were given information about protection from drug addiction

अल्मोड़ा।  एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस जनजागरुकता अभियान चला रही है। एएनटीएफ/साईबर सैल प्रभारी ने ‘नशे से दूर शिक्षा के साथ’ अभियान के तहत शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं को जागरुक कर साइबर क्राइम और नशे से बचने के सम्बन्ध में जानकारी दी। शनिवार को  प्रभारी एएनटीएफ व साईबर सैल सुनील धानिक ने शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में ‘नशे से दूर शिक्षा के साथ’ अभियान के तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों, दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले,गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस को तत्काल सूचना पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 मे दें। इस दौरान साईबर क्राईम, महिलाओं व बाल अपराधों के प्रति जागरुक किया तथा गौरा शक्ति और हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई तथा इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांस्टेबल इन्द्र कुमार, वेद प्रकाश बिनवाल, दीपक तिवारी और विद्यालय की प्रधानाचार्या के साथ छात्र-छात्राएं और शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।