Home उत्तराखंड नम आंखों से दी कठुआ के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

नम आंखों से दी कठुआ के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

Tribute paid to the martyred soldiers of Kathua with moist eyes
Tribute paid to the martyred soldiers of Kathua with moist eyes

विकासनगर।  जम्मू-कश्मीर के कठुवा में सोमवार को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत पर विकासनगर शहर कांग्रेस कमेटी नमन कर केंद्र सरकार से आतंकवाद का खात्मा करने की मांग की।शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए तिलक भवन में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सैनिक संगठन के अध्यक्ष हाकम सिंह चंदेल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड वीरों का राज्य है। यहां के तमाम युवा फौज में हैं, जो देश की रक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य अपने पांचों शहीदों को कभी भुला नहीं पाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि अब वक्त आ गया है आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। पीसीसी मेंबर संजय जैन ने कहा कि भारतीय फौज को इस हमले का जवाब अवश्य देना चाहिए। इस घटना के शामिल सभी आतंकवादी और उनके मददगारों का खात्मा किया जाना जरूरी है। इस दौरान शहर अध्यक्ष कितेश जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, निवर्तमान महासचिव राजीव शर्मा, निवर्तमान सभासद शम्मी प्रकाश, बलजीत सिंह, संदीप भटनागर, अभिषेक शर्मा, धीरेंद्र तड़ियाल, विरेंद्र सिं, धीरज बॉबी नौटियाल आदि मौजूद रहे।