विकासनगर। पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति ने सेलाकुई के सत्येंद्र चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। समिति के अध्यक्ष निरंजन चौहान ने कहा कि पाकिस्तान आमने सामने की जंग कभी भी भारत से नहीं जीत सकता है, जिसके चलते वो इस तरह की कायराना हरकत करता है। कहा कि हमारे सैनिक हर परिस्थिति में दुश्मन को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में खड़क सिंह सावंत, सूर्य बहादुर राणा, सुरेंद्र सिंह गुसाई, मोहन थापा, चैतन्य अनिल गौड़, राज गंगसारी, भगवती प्रसाद, सुखदेव सिंह रावत आदि मौजूद रहे।