Home उत्तराखंड These seven proposals got approval in the cabinet meeting of Dhami government...

These seven proposals got approval in the cabinet meeting of Dhami government today: धामी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में इन सात प्रस्तावों को मिली मंजूरी

These seven proposals got approval in the cabinet meeting of Dhami government today:
These seven proposals got approval in the cabinet meeting of Dhami government today:

These seven proposals got approval in the cabinet meeting of Dhami government today:

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन।
सरकारी सेवा नियमावली में संशोधन।

परिवहन विभाग की ‘उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति- 2024’ को मंजूरी।

‘उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति- 2024’ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देहरादून में लागू किया जाएगा।

वन पंचायत सेवा नियमावली को मंजूरी, इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

हरिद्वार में यूनिटी मॉल बनने के लिए हरिद्वार नगर निगम की 0.9 हेक्टेयर भूमि एचआरडीए को दिया जाएगा।

बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कुटुंब न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक, व्यक्ति सहायता और काउंसलर के एक एक पद स्वीकृत की गई।

देहरादून और हरिद्वार में पारिवारिक न्यायालय खोलने को मंजूरी।