Home उत्तराखंड राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की दी...

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की दी शुभकामनाएं

The Governor wished the people of the state on the occasion of Diwali, Govardhan Puja and Bhaiya Dooj.
The Governor wished the people of the state on the occasion of Diwali, Govardhan Puja and Bhaiya Dooj.

देहरादून।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने दीपों के पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व अंधकार से प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि दीपों की यह पावन ज्योति सभी के जीवन को ज्ञान, आनंद और समृद्धि से आलोकित करे।
गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की करुणा, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को समझें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। भाई-बहन के स्नेह, विश्वास और आत्मीयता के पर्व भैया दूज के अवसर पर राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा कि ऐसे त्योहार हमारे सामाजिक संबंधों को मजबूत बनाते हैं और एकता व प्रेम का संदेश देते हैं।
राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगल कामना करते हुए कहा कि इन त्योहारों की उज्ज्वलता सबके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करे।