Home उत्तराखंड देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘टीचर ऑफ द ईयर’, ‘प्रिंसिपल ऑफ द...

देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘टीचर ऑफ द ईयर’, ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर’ एवं ‘एक्सीलेंस इन रिसर्च’ के लिए नामांकन की तिथि 29 सितम्बर, 2024 तक के लिए बढ़ी

The date of nomination for the prestigious awards of Devbhoomi Uttarakhand 'Teacher of the Year', 'Principal of the Year' and 'Excellence in Research' has been extended till 29 September, 2024
The date of nomination for the prestigious awards of Devbhoomi Uttarakhand 'Teacher of the Year', 'Principal of the Year' and 'Excellence in Research' has been extended till 29 September, 2024

राज्य के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘टीचर ऑफ द ईयर’, ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर’ एवं ‘एक्सीलेंस इन रिसर्च’ के लिए नामांकन की तिथि 29 सितम्बर, 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है।

The date of nomination for the prestigious awards of Devbhoomi Uttarakhand 'Teacher of the Year', 'Principal of the Year' and 'Excellence in Research' has been extended till 29 September, 2024
The date of nomination for the prestigious awards of Devbhoomi Uttarakhand ‘Teacher of the Year’, ‘Principal of the Year’ and ‘Excellence in Research’ has been extended till 29 September, 2024

उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार 7वें टीचर ऑफ द ईयर-2024 के लिए नामांकन की तिथि 29 सितम्बर तक के बढ़ा दी गई है। यह पुरस्कार देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल-2024 के दौरान 20 से 26 नवम्बर, 2024 के मध्य प्रदान किया जायेगा।
आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपना नामांकन अपने संस्थान के प्रमुख से ही अग्रसारित कराकर भेजे। जिनका नामांकन संस्थान के प्रमुख द्वारा अग्रसारित नहीं होगा, उन पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्राप्त नामांकन की स्क्रीनिंग एवं पुरस्कारों का चयन एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी करेगी। इस समिति का निर्णय अंतिम होगा।
आवेदकों से 03 श्रेणियों, टीचर ऑफ द ईयर, प्रिंसिपल ऑफ द ईयर एवं रिसर्च इन एक्सीलेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वाईस चांसलर ऑफ द ईयर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी स्वयं नामांकन करेगी, अर्थात इस श्रेणी के लिए नामांकन नहीं मांगे गए हैं। नामांकन का लिंक https://bit.ly/toty-2024 है। यह लिंक अब 29 सितंबर की अर्धरात्रि तक खुला रहेगा।

नामांकन का लिंक:
https://bit.ly/toty-2024