Home उत्तराखंड टीबी मुक्त पंचायतों को किया सम्मानित

टीबी मुक्त पंचायतों को किया सम्मानित

TB free panchayats were honored
TB free panchayats were honored

बागेश्वर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन दिवस मनाया। इस अवसर पर हां हम टीबी को हरा सकते हैं थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी भटगाई ने टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया। जिसमें ग्राम पंचायत पंत क्वैराली के प्रशासक रमेश पाठक, प्रिया उप्रेती, सरपंच जौलकांडे विनोद कुमार, प्रशासक चौगांवछीना राधा देवी, प्रशासक जोशीपालड़ी दीपा देवी और ग्राम सभा द्यागंण के प्रशासक को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार के रूप में गांधी प्रतिमा और टीबी मुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति को टीबी बीमारी से सफलतापूर्वक मुक्त होने और इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए टीबी चैम्पियन अवार्ड व शॉल ओढ़ाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में प्रियंका बुदलाकोटी, निमिशा कुरैशी, सोनी धामी, तानिया मर्तोलिया, नीता फर्स्वाण, ज्योति जोशी, बबीता मेहरा सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटर में चंद्रकला जोशी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशा निर्मला कर्मयाल को भी टीबी उन्मूलन अभियान में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा हयांकी, डॉ. दीपक कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आकाश कुमार, जिला टीबी अधिकारी डॉ. देवी प्रसाद शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।