Home उत्तराखंड Surabh Bahuguna & Rekha Arya: सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या ने की चुनावी...

Surabh Bahuguna & Rekha Arya: सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या ने की चुनावी सभा

Saurabh Bahuguna & rekha arya

Surabh Bahuguna & Rekha Arya:बागेश्वर। जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा व रेखा आर्या ने गरुड़ के कई गांवों में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने पार्वती दास को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ली। गरुड़ के लौबांज, भोजगण,भेटा, दर्शानी, गरुड़ बाजार, नौघर, टीटबाजार, पाये आदि गांवों में आयोजित जनसभाओं में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि स्व. चंदन राम दास ने बागेश्वर विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। गांव- गांव सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही कितना दुष्प्रचार करे, लेकिन जनता उनके विकास कार्यों को अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि स्व. दास को हमेशा बागेश्वर जिले के विकास की चिंता रहती थी। उन्होंने पार्वती दास के लिए वोट मांगते हुए कहा कि स्व. दास के अधूरे कार्यों को उनकी धर्मपत्नी पार्वती दास आगे बढ़ाएगी। उन्होंने लोगों से डबल इंजन की सरकार को और मजबूत बनाने की अपील की। इस मौके पर कई ग्रामीण महिलाओं ने प्रभारी मंत्री को राखी बांधकर भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधानसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट, कुमाऊं संयोजक जगदीश आर्य, बहादुर कोरंगा, मनोज बिष्ट, आनंद सिंह कोरंगा, मनोज बिष्ट, करन सजवान, जगत सिंह, शंकर सिंह, देवेंद्र गोस्वामी, जनार्दन लोहुमी, मधुसूदन जोशी, नवीन खोलिया, राजू नेगी आदि उपस्थित थे। इधर सांसद अजय टम्टा ने पार्वती दास के साथ नगर मंडल के बनखोला, मंडलसेरा वार्ड वार्ड में भ्रमण किया और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई शशांक रावत, जिला पंचायत बसंती देव, महेश खेतवाल, मथुरा प्रसाद, मनोज ओली आदि मौजूद रहे।