ऋषिकेश।एक युवती ने अज्ञात शख्स पर उसकी आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने यह फोटो परिजनों और परिचितों को भी भेजने की बात कही है, जिसपर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात शख्स की पहचान को पुलिस साइबर सेल की मदद ली जा रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक स्थानीय निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अज्ञात शख्स ने उनके नाम से तीन आईडी बनाई हैं। इन आईडी पर उसकी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर अपलोड किया गया है। आरोपी यह फोटो परिजनों के साथ परिचितों को भेज रहा है। पीड़िता ने गाली-गलौच का आरोप भी शिकायत में लगाया है। एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान को भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द आरोपी की धरपकड़ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।