Home उत्तराखंड प्रवेश में फर्जीवाड़े की शिकायत पर छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव

प्रवेश में फर्जीवाड़े की शिकायत पर छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव

Students surrounded the principal on the complaint of fraud in admission
Students surrounded the principal on the complaint of fraud in admission

विकासनगर।  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के दौरान अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए छात्र संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्राचार्य का घेराव किया।घेराव करने प्राचार्य कार्यालय पहुंचे छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष कला संकाय में प्रवेश के दौरान फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। 16 अभ्यर्थियों को बिना काउंसलिंग कराए ही प्रवेश दे दिया, जिससे मेरिट सूची में आए विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाएंगे। कहा कि पूरे प्रदेश में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की गई है। समर्थ पोर्टल से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई, जिन्हें काउंसलिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि वो 16 अभ्यर्थी कौन हैं, जिन्हें नियम विरुद्ध प्रवेश दिया गया और किसकी सिफारिश पर यह फर्जीवाड़ा किया गया। उन्होंने प्राचार्य से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जांच रिपोर्ट छात्रों के सामने रखने की मांग की। बताया कि जांच नहीं होने पर सभी छात्र संगठन एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। घेराव करने वालों में अंशित तिवारी, राहुल विद्वान, तुषार कपूर, राहुल तोमर आदि शामिल रहे।