Home उत्तराखंड एसपी अजय गणपति और हेलमेट मैन राघवेंद्र ने पढ़ाया  यातायात नियमों का...

एसपी अजय गणपति और हेलमेट मैन राघवेंद्र ने पढ़ाया  यातायात नियमों का पाठ

SP Ajay Ganapathy and helmet man Raghavendra taught the lesson of traffic rules.
SP Ajay Ganapathy and helmet man Raghavendra taught the lesson of traffic rules.

चंपावत। चम्पावत में एसपी अजय गणपति के आग्रह पर पहुंचे हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि हेलमेट हमारा बोझ नहीं बल्कि सुरक्षा कवच है।   शनिवार को रोडवेज बस अड्डे में सड़क सुरक्षा के तहत एसपी अजय गणपति कुंभार के नेतृत्व में गोष्ठी हुई। यहां मुख्य अतिथि रहे हेलमेट मैन राघवेंद्र ने यातायात से संबंधित जरुरी जानकारियां लोगों को दी। उन्होंने सड़क हादसे में खोये हुए अपने जिगरी दोस्त का जिक्र करते हुए कहा कि एक लापरवाही हमारी जिंदगी में पूर्णविराम लगा सकती है।
इसके बाद एसपी अजय और राघवेंद्र ने पांच लोगों को मौके पर हेलमेट पहनाए। यहां एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट का उपयोग करना होगा। इसके बाद अभिभावक पहले नियमों का पालन करें, उसके बाद बच्चों को भी इसके प्रति जागरुक करें। अंत में एसपी ने सड़क जागरुकता के तहत रैली को रवाना किया। साथ ही खुद भी बाइक चलाकर शहर में लोगों को जागरुक करने निकले।
यहां सीओ वीसी पंत, आरआई महेश चंद्रा, कोतवाल योगेश उपाध्याय, निरीक्षक एलआईयू एसएस गनघरिया, टीएसआई ज्योति प्रकाश, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन महासंघ के ललित मोहन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नंदन तड़ागी, सुनील पुनेठा आदि रहे।