ऋषिकेश। अयोध्या नगरी में श्री रामलला की की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों में भी उत्साह देखने को मिला। यहां छात्र-छात्राओं ने दाल और अक्षत के जरिए श्रीराम के चित्र बनाए। शनिवार को डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने छात्र-छात्राओं को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम सभी के आराध्य हैं। उनके जीवन का एक-एक पल सभी को शिक्षा देता है। कार्यक्रम में 1100 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। छात्रों ने दाल और अक्षत को पोस्टर में चिपकाकर भगवान श्रीराम के चित्र बनाए। इसके साथ ही छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।