Home उत्तराखंड बेरीनाग में स्मार्ट गैरेज मोटर्स का शुभारंभ हुआ

बेरीनाग में स्मार्ट गैरेज मोटर्स का शुभारंभ हुआ

पिथौरागढ़(आरएनएस)।   नगर में स्मार्ट गैरेज मोटर्स का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने गैरेज का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर गैरेज खुलने से वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी। प्रतिष्ठान के मालिक दिनेश सिह बनकोटी ने कहा कि स्मार्ट गैरेज में वाहन स्वामी आधुनिक तकनीक से वाहनों की बेहतर सर्विस कर लाभ उठा सकेंगे। यहां राजेश रावत, सचिन पंत, प्रकाश पंत, हेम पंत, कमलेश पंत, मोना पंत, सुमित पंत आदि मौजूद रहे।