Dunki vs Salaar: शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही फिल्में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इसी के साथ, दोनों फिल्में क्लैश करने वाली हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडवांस बुकिंग की तरह बॉक्स ऑफिस पर भी सालार डंकी से दो कदम पीछे रहती है या अपने आंकड़ों में इजाफा करती है?
Dunki vs Salaar: ‘डंकी’ ने 2 लाख 51 हजार 333 टिकट बेचे
बात करें शाहरुख खान की ‘डंकी’ की तो इस फिल्म ने अब तक 2 लाख से भी ज्यादा टिकट भेज लिए हैं. 2 लाख 51 हजार 333 टिकट बेचने के बाद ये फिल्म अब तक 7.37 करोड़ रुपए की कमाई तो पहले ही कर चुकी है. अब रिलीज में दो दिन बचे हैं. इन दो दिनों में डंकी की बुकिंग में कितना इजाफा होता है ये देखना दिलचस्प होगा. इस बीच किंग खान अपनी फिल्मों को प्रमोट करने दुबई जा पहुंचे हैं.
Dunki vs Salaar: सालार ने अब तक 2 लाख 46 हजार 881 टिकट बेचे
वहीं, सालार ने भी अब तक 2 लाख 46 हजार 881 टिकट बेचे हैं. इसी के साथ, इस फिल्म ने 5.99 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, यह आंकड़े शाहरुख खान की डंकी से थोड़े कम हैं, लेकिन 22 दिसंबर को रिलीज हो रही प्रभास की फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आने वाली है.