Home उत्तराखंड स्लोगन में सानिया और पोस्टर में अभिनव अव्वल रहे

स्लोगन में सानिया और पोस्टर में अभिनव अव्वल रहे

Sania was first in slogan and Abhinav was first in poster
Sania was first in slogan and Abhinav was first in poster

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग के विभागीय परिषद की ओर से गुरुवार को फंडामेंटल्स ऑफ मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्लोगन में सानिया रानी और पोस्टर प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता ने बाजी मारी। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा कि मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान के व्यापक क्षेत्र के भीतर दो निकट से संबंधित लेकिन अलग-अलग क्षेत्र हैं। एआई एक अनुशासन है, जो बुद्धिमान मशीनों को बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि मशीन लर्निंग (एमएल) एआई का एक उपक्षेत्र है, जिसमें मशीनों को स्पष्ट रूप से प्रोग्राम किए बिना डेटा से सीखना सिखाया जाता है। प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि एआई का उद्देश्य ऐसे उपकरणों का निर्माण करना है जो इंटेलिजेंस से स्वतंत्र रूप और मानव श्रम और मैनुअल काम को कम कर सके। अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो. पुष्पांजलि आर्य ने कहा कि आने वाला समय एआई और कंप्यूटर साइंस का है। हमें आने वाली चुनौतियों के प्रतिस्पर्धा के लिए अभी से ही तैयार रहना होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्लोगन प्रतियोगिता में सानिया रानी ने प्रथम, अभिनव गुप्ता ने द्वितीय, मोनिका ने तृतीय स्थान पाया। पोस्टर प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता ने प्रथम, सानिया रानी ने द्वितीय, कुमारी प्रीति एवं कुमारी कविता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता ने प्रथम,कुमारी वर्तिका खत्री ने द्वितीय, मोनिका एवं सपना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता एवं अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रथम, आंचल पंवार एवं अंजू ने संयुक्त रूप से द्वितीय, कुमारी वर्तिका खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो वी एन गुप्ता, करिश्मा राणा, आयुष ध्यानी, प्रतिभा पायल, आस्था, अंशिका, सुषमा, आलोक सेमवाल, खुशी नौटियाल, सिमरन कालरा, रवि साहनी, अनुष्का, योगेश कश्यप, गौरव, दीपाआदि उपस्थित रहे।