Road Accident: हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस पर हुए सड़क हादसे में मृत युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकपअ चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा खाम निवासी प्रीति बिष्ट पत्नी शेर सिंह बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, 15 अगस्त को बेटा यश बिष्ट अपने साथी शुभम जोशी के साथ स्कूटी से नैनीताल से हल्द्वानी आ रहा था। भुजियाघाट के पास पिकअप ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मामले में उन्होंने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया मामले में अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।