Home उत्तराखंड दूसरी पुण्यतिथि पर किया पूर्व कैबिनेट मंत्री टम्टा को याद

दूसरी पुण्यतिथि पर किया पूर्व कैबिनेट मंत्री टम्टा को याद

Remembered former cabinet minister Tamta on his second death anniversary
Remembered former cabinet minister Tamta on his second death anniversary

बागेश्वर(आरएनएस)।  पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर भावपूर्वक याद किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल चौगांवछीना में मंगलवार कोआयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि टम्टा ने जिले के विकास में जो भूमिका निभाई उसे कतई नहीं भुलाया जा सकता है। उनके कार्यकाल में जिले का सबसे अधिक विकास हुआ है। इस मौके पर निशा टम्टा, मुन्नी टम्टा, इंद्रा रावत, महेश कांडपाल, महेश टम्टा, शिव लाल टम्टा, दयाल चंद्र टम्टा, शांति टम्टा, मथुरा दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।