Home उत्तराखंड नगर पालिका चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

नगर पालिका चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

BJP busy preparing for municipal elections
BJP busy preparing for municipal elections

बागेश्वर(आरएनएस)। भाजपा जिला इकाई की यहां आयोजित बैठक में नगर पालिका चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन शुरू हो गया है। वार्ड के लिए बनाए गए संयोजकों व सह संयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा इस चुनाव को भी पूरे ताकत के साथ लड़ेगी और जीतेगी। नगर पालिका बागेश्वर के सभी 11 वार्डों के लिए संयोजक व सह संयोजक बनाए गए हैं। उन्हीं के साथ यह बैठक है। अब सभी वार्डों में जाकर चुनाव की रणनीति पर काम करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक पार्वती दास आदि मौजूद रहे।