Home उत्तराखंड एनडीपीएस ऐक्ट के आरोपियों पर गैंगस्टर लगाएं: एएसपी

एनडीपीएस ऐक्ट के आरोपियों पर गैंगस्टर लगाएं: एएसपी

Put gangster charges on NDPS Act accused ASP
Put gangster charges on NDPS Act accused ASP

पौड़ी।  पुलिस लाइन पौड़ी में शुक्रवार को एएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने एनडीपीएस ऐक्ट के मामलों में गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे आरोपियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। साथ ही साइबर ठगों से लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जाए और साइबर सेल प्रभारी ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लोगों का पैसा भी वापस दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएं। अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी जया बलूनी ने बैठक लेते हुए कहा कि आपदा के मद्देनजर अफसर अलर्ट मोड पर हरे। लक्ष्मणझूला आयोजित होने वाले कांवड़ मेले की तैयारी अभी से करने के निर्देश भी दिए गए। कहा कि संभावित भूस्खलन क्षेत्रों में थाना प्रभारी कार्मिकों की तैनाती करना भी सुनिश्चित करे। थाना प्रभारी समय-समय पर सत्यापन अभियान को भी चलाते रहे। श्रीनगर, लक्ष्मणझूला, कोटद्वार थानों को छोड़कर एमवी ऐक्ट में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर भी एएसपी ने नाराजगी जताई। जबकि रविवार को आयोजित होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर भी थाना प्रभारियों को परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, सीओ सदर अनुज कुमार सीएफओ राजेंद्र सिंह खाती आदि मौजूद रहे।