Home उत्तराखंड चमोली जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद में जुटा

चमोली जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद में जुटा

Chamoli district administration is engaged in every possible help to the pilgrims
Chamoli district administration is engaged in every possible help to the pilgrims

– जोशीमठ में प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के आवास और भोजन की व्यवस्था की
देहरादून। बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के जोगीधारा में दुपहिया वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है। साथ ही सीमा सड़क संगठन की ओर से यहां हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारु करने के लिये सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। जबकि यहां प्रशासन की ओर से हाईवे बाधित होने रुके तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जा रही है। यहां प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है।  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जोशीमठ में बाधित हाईवे को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बीआरओ की ओर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही जल्द शुरु करवाने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर हाईवे के बाधित होने से दोनों रुके तीर्थयात्रियों के लिये प्रशासन की ओर स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से भोजन व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही तीर्थयात्रियों के आवास की भी व्यवस्था की गई है। कहा कि पैदल आवाजाही कर रहे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए मौके पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।