Home उत्तराखंड Press Council: पत्रकार परिषद के बैनर तले हर्षोल्लास से मनाया गया होली...

Press Council: पत्रकार परिषद के बैनर तले हर्षोल्लास से मनाया गया होली मिलन समारोह

Holi Milan ceremony celebrated with enthusiasm under the banner of Press Council.
Holi Milan ceremony celebrated with enthusiasm under the banner of Press Council.

Press Council: दिनांक 21 मार्च 2024 को पत्रकार परिषद के बैनर तले हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया जिस में मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर दलाल, अति विशिष्ट अतिथि गगन अठवाल, अति विशिष्ट अतिथि सुमित चौधरी, पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव, अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार प्रेस महासंघ रामप्रताप मिश्र, राष्ट्रीय सलाहकार निरंकार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री अनुराग गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष रवि अरोड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी बीपी शर्मा, लीगल एडवाइजर निधिकांत ध्यानी व सैकड़ों पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पर्व पर होली समारोह मनाया। आपको बता दें इस समारोह में उत्तराखंड प्रदेश के जाने पहचाने हास्य कलाकार व कवियों ने सभी पत्रकारों का भरपूर मनोरंजन किया। वहां पर बैठे पत्रकारों ने कवियों द्वारा सुनाई गए चुटकुले का आनंद उठाया। पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने होली मिलन समारोह में आए सभी मुख्य अतिथि वह पत्रकार भाइयों का मैं स्वागत किया। और कहा कि हमारा यह पहला प्रयास है पत्रकार परिषद बैनर तले अगला जो होली मिलन समारोह होगा वह बहुत ही भव्य होगा। साथ ही रवि अरोड़ा ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि पत्रकारों का शोषण होता है जिसको लेकर हमने इस बैनर तले यह कसम उठाई है कि भविष्य में किसी पत्रकार भाई के साथ कुछ भी अनहोनी या अप्रिय घटना होती है तो हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे और कहा, मैं सभी पत्रकार भाइयों से यह भी प्रार्थना करता हूं कि वह सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को अपने अखबार पोर्टल मैगजीन में जगह दे और गरीबों पर हो रहे अत्याचार या कहीं भी कोई ना इंसाफी हो रही हो उसे अपने अखबार में लिखकर सरकार को जगाने का प्रयास करें। यही हमारा कर्तव्य है, पत्रकार एक ऐसा सच है जो सरकार बदल सकता है अपनी कलम की ताकत से बड़ी.बड़ी सरकार को हिला सकता है। सभी पत्रकार भाइयों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। अक्सर देखने में आ रहा है की राजधानी देहरादून नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में आजकल नशा बहुत चल रहा है इसके खिलाफ हमें एक मॖहिम छेड़ देनी चाहिए क्योंकि हमारे बच्चों के बीच भी कहीं ना कहीं यह जहर फैलता जा रहा है। इसी के साथ यहां पर आए सभी पत्रकार भाइयों व मुख्य अतिथियों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं धन्यवाद करता हूं सभी को पुनः एक बार फिर होली की हार्दिक शुभकामनाएं।