Home उत्तराखंड District magistrate: डीएम ने की जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों...

District magistrate: डीएम ने की जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत

DM called a meeting with representatives of various bank branches of the district
DM called a meeting with representatives of various bank branches of the district

District magistrate: देहरादून। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक  आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य निर्वाचन 2024 के  सफल संचालन हेतु लीड बैंक मैनेजर सहित समस्त बैंक के प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन बैंक से रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तथा संदेहजनक  लेनदेन की सूचना  नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी के कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि  लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु पृथक बैंक खाता खोलने हेतु सभी बैंक अभ्यर्थियों के समर्पित काउन्टर खोलें। निर्वाचन अवधिक के दौरान, बैंक उक्त खातो में जमा और आहरण करने हेतु प्राथमिकता प्रदान करेंगे।
बैंक खातो से संदेहजनक लेन-देन की सूचना प्रतिदिन वाहक अथवा ई-मेल इंदातमचवतज19/हउंपसण्बवउ पर मुख्य कोषाधिकारी, देहरादून/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को उपलब्ध करायेंगे। यदि सूचना शून्य है, तो शून्य सूचना उपलब्ध करायी जानी आवश्यक है। ए०टी०एम०/कैश वाहन के माध्यम से कैश संचालन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करें।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी,  प्रबन्धक क्षेत्रीय अग्रणीय बैंक संजय भाटिया,  लेखाकार भरत सिंह, सहित समस्त बैंकों के प्रबन्धक उपस्थित रहे।