Home उत्तराखंड कांवड़ में बेहतर ड्यूटी पर पुलिसकर्मी सम्मानित  

कांवड़ में बेहतर ड्यूटी पर पुलिसकर्मी सम्मानित  

ऋषिकेश। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने एसपीओ को भी यात्राकाल में सहयोग के लिए नवाजा। पुलिसकर्मियों संग आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी की मौजूदगी में फर्जी वेबसाइट के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को भी सम्मानित किया गया। आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने पुलिस अधिकारियों की हौसला अफजाई की। एसएसपी ने कांवड़ यात्रा में व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने में सहयोग पर स्थानीय लोगों की सराहना की। मौके पर सीओ श्याम दत्त नौटियाल, थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं, रवींद्र कुमार चमोली आदि मौजूद रहे।