Home उत्तराखंड हरेला पर पौधे लगाकर उनकी देखभाल जरूर करें : डॉ. सयाना

हरेला पर पौधे लगाकर उनकी देखभाल जरूर करें : डॉ. सयाना

Plant trees on Harela and take care of them Dr. Sayana
Plant trees on Harela and take care of them Dr. Sayana

देहरादून(आरएनएस) हरेला के मौके पर मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर में फैकल्टी, डॉक्टर, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने पौधे रोपे। प्राचार्य आशुतोष सयाना बोले, न सिर्फ पौधे लगाने, बल्कि उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करना महत्वपूर्ण संदेश है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि लगाए गए पौधे सही तरीके से पनपेंगे और हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाएंगे। इस प्रकार के आयोजन हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाते हैं और सामूहिक रूप से हमारी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हैं। यदि हम सभी मिलकर छोटे-छोटे कदम उठाएं, तो हम पृथ्वी को एक बेहतर जगह बना सकते हैं। इस दौरान एनाटोमी एचओडी डॉ. महेंद्र पंत, फिजियोलॉजी एचओडी डॉ. अनंत नारायण सिन्हा, फोरेंसिक मेडिसिन एचओडी डॉ. नीरज कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ और कार्यक्रम संयोजक डॉ. योगेश्वरी कृष्णन, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, डॉ. मेघा, अंजलि, हिमांशु, अमन, नीतीश, कनिष्क, अविरल, शुभम आदि मौजूद रहे। उधर, अस्पताल में एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल की अगुवाई में डॉक्टरों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने पौधे रोपे।