Home उत्तराखंड साइबर पुलिस ने कराए पीड़ितों को एक करोड़ रुपये वापस

साइबर पुलिस ने कराए पीड़ितों को एक करोड़ रुपये वापस

17.12.2021

साइबर पुलिस ने छह माह के भीतर करीब एक करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस कराये हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार 17 जून को ई-सुरक्षा चक्र साईबर वित्तीय हेल्पलाइन-155260 का संचालन एसटीएफ के अन्तर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में किया गया था। जिसके तहत पुलिस ने 16 दिसम्बर तक कुल 3376 कॉल प्राप्त की। गुरुवार को एसटीएफ ने एक करोड़ पांच लाख रुपये की धनराशि साईबर ठगों से बचाकर पीड़ितों को वापस कराते हुए उनकी मदद की।