Home उत्तराखंड जंगली हाथी ने तोड़ी एसएसपी कार्यालय की बाऊन्ड्री वॉल

जंगली हाथी ने तोड़ी एसएसपी कार्यालय की बाऊन्ड्री वॉल

11.12.2021

आबादी क्षेत्र में वन्य जीवों की चहलकदमी पर वन विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है। शुक्रवार की सुबह से जंगल से आए गजराज ने रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय की बाऊंड्री वॉल तोड़ दी। हाथी ने बाउंड्री के पास खड़े पीपल के पेड़ को भी उखाड़ दिया। दिया। रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से सटा हुआ है। जहां पर आए दिन जंगली जानवर पार्क से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। पार्क प्रशासन और वन विभाग लाख दावों के बावजूद भी वन्यजीवों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से नहीं रोक पा रहा है। वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है। हाथी के साथ गुलदार, हिरन, तेदुआ आदि के रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला बना रहता है। आलम यह है कि हाथी और गुलदार का कई लोग अभी तक शिकार हो चुके हैं। जिस कारण से आसपास रहने वालों में भय का माहौल बना रहता है। लोग रात में घरों से निकलने में भी खौफ खाते हैं।

Exit mobile version