Home उत्तराखंड स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 12.49 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6740 रुपये भी बरामद हुए। आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस टीम खांडगांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। उनके पास से स्मैक मिली। साथ में स्मैक से बेचकर कमाए 6740 रुपये भी मिले। आरोपियों की पहचान हिमांशु पुत्र मनोज निवासी न्यू जाटव बस्ती, सतीश पुत्र कलीराम निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी है। शौक पूरा करने के लिए हरिद्वार से स्मैक खरीदकर ऋषिकेश के कैंपिंग एरिया में सप्लाई करते हैं। आरोपी सतीश के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में भी एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज है।

Exit mobile version