श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में नालियों और पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और तहसील प्रशासन फिर से सख्त हो गया है। इस संदर्भ में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से भी प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर सोमवार को नगर निगम व तहसील प्रशासन की टीम ने भारी बारिश में नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके तहत नालियों व पटरियों को घेर कर लगाए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान आठ से अधिक चालान भी काटे गए व 25 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। दो दिन पहले नगर निगम में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नगर निगम और तहसील प्रशासन को नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि रविवार को नगर क्षेत्र में नालियों व पटरियों को घेर कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को अतिक्रमण स्वत: हटाने की हिदायत दे दी गई थी। सोमवार को जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई तो कुछ स्थानों पर अतिक्रमण जस का तस देखने को मिला। जिस पर आठ का चालान काटा गया है। उन्होंने बताया कि नालियों व दुकान के बाहर पटरियों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। दुकानदारों को ढाई फीट पटरी छोड़नी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी लोगों से अतिक्रमण न करने की अपील की गई थी। इस दौरान तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला व पुलिस की टीम भी मौजूद रही।