रुड़की। ड्रग्स विभाग और देहरादून से आई विजिलेंस की टीम के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने कलियर नई बस्ती में एक मकान में छापा मारा। वहां से प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन के तहत कलियर क्षेत्र में ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा, एसओ जहांगीर अली ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मकान में छापा मारा। मकान के कमरे में प्रतिबंधित दवाइयां रखी मिली। वहां पर मौजूद एक युवक को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पकड़ लिया। एसओ ने बताया कि आरोपी के पास से नौ हजार प्रतिबंधित कैप्सूल, प्रतिबंधित सिरप की 100 शीशी आदि मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रामपुर मनिहारान से एक युवक से इसे खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी जुनैद आलम निवासी बुड्ढाहेड़ी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक बिना औषधि भंडारण वितरण और क्रय विक्रय के लाइसेंस के कार्य करता पाया गया है।