रुद्रपुर। रिश्तेदार को बीमार बताकर एक लाख पंद्रह हजार रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। नोनीराम पुत्र बुद्धसेन निवासी आवास विकास किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने स्वयं को उसका परिचित रमेश वर्मा बताया। रमेश ने बताया कि उसके रिश्तेदार की तबीयत बहुत खराब है। उसके इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की आवश्यकता है। रमेश की बातों का विश्वास करके उसने उसके बताए खाते में एक लाख पंद्रह हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।