ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नेपालीफार्म के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर छह बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रक ने एक कार को भी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक को भी हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस ने नीलकंठ शोरूम संचालक की शिकायत पर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर ऋषिकेश की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक नेपालीफार्म के नजदीक बेकाबू हो गया। इस बीच ट्रक ने एक दोपहिया शोरूम के बाहर खड़ी छह बाइकों को चपेट में ले लिया। इसके बाद हाईवे किनारे खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में श्यामपुर निवासी 18 वर्षीय अभिषेक ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस से उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक का मेडिकल भी कराया जा रहा है। मामले में मायाराम कश्यप की ओर से शिकायत मिली है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चालक ने पूछताछ में हैंडल लॉक होने की वजह से हादसा होना बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।