उत्तरकाशी। कोतवाली उत्तरकाशी और मनेरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 2.65 ग्राम अवैध चरस बरामद कर 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चरस की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने एवं युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए पुलिस की ओर से अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध लगाम कसी जा रही है। नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारियों को एक्टिव किया गया है। इसी क्रम में बुधवार रात को संघन चेकिंग अभियान चलाते हुये थाना कोतवाली प्रभारीर दिनेश कुमार और मनेरी के निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कचडु देवता मन्दिर के पास से राजमकुमार पुत्र प्रेमदर्शन और सुनील कुमार पुत्र जयकिशन निवासी के साथ चालक राजकुमार पुत्र नरेश कुमार दिल्ली को 1.135 किग्रा अवैध चरस के साथ तथा मनरी पुलिस ने नलुणा पुल के पास से कबूल चन्द निवासी क्यारी जिब्या चिन्यालीसौड़ को 930 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि दोनों मामलों में बरामद 2.065 किग्रा अवैध चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार करनी वाली टीम में अशोक कुमार, प्रकाश राणा,उमेश नेगी,दिनेश तोमर, सुनील नौटियाल,चन्द्रमोहन, रंजीत कुमार, अरविंद असवाल,धनपाल मौजूद रहे।