Home उत्तराखंड नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दोषमुक्त

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दोषमुक्त

देहरादून। पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया। अधिवक्ता सौरभ दुसेजा ने बताया कि अजीम निवासी आसन बाग, हबर्टपुर के खिलाफ 26 सितंबर 2021 को छेड़छाड़, धमकी देने और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस जांच के बाद पोक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। विशेष न्यायाधीश पोक्सो मीना देउपा की अदालत ने अजीम को दोष मुक्त करार देते हुए बरी किया। उस नाबालिक लड़की के साथ ही उसकी मां ने अपने साथ भी छेड़छाड़ को लेकर केस दर्ज कराया था।