Home उत्तराखंड मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जोशीमठ में प्रभावित 61 भू-भवन स्वामियों को...

मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जोशीमठ में प्रभावित 61 भू-भवन स्वामियों को अतंरिम राहत धनराशि के चेक बांटे

चमोली। जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित 61 भू-भवन स्वामियों को विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट के तहत प्रति भवन स्वामी को 1.50 लाख अतंरिम राहत धनराशि के चेक वितरित किए।
वहीं जोशीमठ में प्रभावित एवं जरूरतमंद लोगों को रेडक्रॉस टीम द्वारा जीवन रक्षक दवाओं के साथ साथ प्रतिदिन उपयोग की सामग्री यथा साबुन, पेस्ट, शैंपू, ब्रश आदि का वितरण किया जा रहा है।
जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में भू-धंसाव से असुरक्षित होटल मलारी इन और माउंट व्यू को जनहित में सुरक्षा के दृष्टिगत सीबीआरआई के सहयोग से ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।