Home उत्तराखंड चरस समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

चरस समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर 650 ग्राम चरस की तस्करी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब छह जार रुपये की नगदी, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस की गश्ती टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र से तीन आरोपियों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें चौकी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा के पास अजीतनगर से आरोपी जयपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह उर्फ देबू निवासी लावडी तहसील चकराता को गिरफ्तार किया है। जयपाल के पास से पांच सौ ग्राम चरस, मोबाइल फोन, 5950 रुपये बरामद हुए हैं। जलालिया पीर के समीप आम के बाग से बाइक सवार मोहम्मद मेहताह पुत्र तस्लीम निवासी कैथोडा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और मुवशिर अहमद पुत्र मुस्सबीर निवासी भट्टा रोड विकासनगर को एक सौ पचास ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।