रुड़की। सड़क किनारे खड़े ट्रक से चोरों ने वाशिंग मशीनें चोरी कर ली। ट्रक स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुड़की-देहरादून मार्ग पर एक ढाबे पर 30 दिसम्बर को चालक ट्रक को खड़ा कर सो गया था। ट्रक चालक जब सुबह उठा तो देखा कि ट्रक में से सामान गायब है। उसने मामले की जानकारी ट्रक स्वामी और पुलिस को देते हुए आसपास में तलाश किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक मामले की पड़ताल की। ट्रक स्वामी तनवीर निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए सड़क के किनारे खड़े ट्रक से 23 वाशिंग मशीनें चोरी किए जाने की बात बताई। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले को दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।