रुड़की। कोविड के नए वेरिएंट के बाद हरिद्वार जिले में पहला मामला सामने आया है। सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस कर्मी फिलहाल एटीसी हरिद्वार में प्रशक्षिण ले रहा है। सैंपल को जिमोन सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के साथ संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच भी कराई जा रही है।सिविल अस्पताल में कोरोना की फिर से आरटीपीसीआर जांच शुरू की गई है। कोतवाली सिविल लाइंस में तैनात एक पुलिसकर्मी का प्रमोशन होने पर हरिद्वार में प्रशिक्षण के लिए जाना था। इसके लिए 29 दिसंबर को सैंपल देकर आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। कोतवाली में पता करने पर बताया गया कि कर्मी प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार में है। उसके बाद कर्मचारी के नंबर पर संपर्क किया गया। पुलिसकर्मी को आइसोलेट कराने के लिए कहा गया है। बताया गया कि कर्मचारी में कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं। एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच की तैयारी की जा रही है। पुलिसकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। करीब चार माह बाद जिले में कोरोना का यह पहला मामला है। कोरोना के वेरिएंट की जांच कराने के लिए सैंपल को जिमोन सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। सीएमएस डॉ. ने बताया कि 29 दिसंबर को 29 व्यक्तियों के भेजे गए सैंपल में केवल एक पॉजिटिव आया है।