ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी जी का 100 साल की उम्र में निधन पर ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखा। गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि अद्भुत व्यक्तित्व, सरल हृदय और प्रभु के श्री चरणों में समर्पित जीवन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये। अंत्यत सरल और ममता मय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी परिवार को इस दुरूख की घड़ी में संबल दे। ॐ शांति।
मुख्य रूप से गंगा आरती में ट्रस्ट की सदस्य डॉक्टर ज्योति शर्मा, सुषमा बहुगुणा, रीता, प्रमिला, गायत्री देवी, सरोज देवी आदि ने गंगा आरती की।