ऋषिकेश। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक बुलेरो ने स्कूटी सवार युवती और युवक को टक्कर मार दी, जिसमें वह चोटिल हो गए। हादसे में स्कूटी पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में युवती के पिता ने शिकायत देकर बुलेरो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली मुताबिक राखल बढ़ई निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश ने शिकायत देकर बताया कि गुरूवार को उनकी बेटी स्कूटी से एक युवक के साथ हरिद्वार बाइपास मार्ग से गुजर रही थी। इसीबीच बुलेरो वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के केस जर्द कर लिया गया है। पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली जा रही है। बताया कि जल्द शिनाख्त कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।