देहरादून। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर क्लेमनटाउन क्षेत्र निवासी युवती को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसे लेकर उसने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। बताया कि एक एकाउंट से उसे अभद्र संदेश और वीडियो भेजे जा रहे हैं। जिससे वह तंग आ गई है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से उसकी तहरीर क्लेमनटाउन थाने भेजी गई। एसओ क्लेमनटाउन कुलवंत सिंह जलाल ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।