Home उत्तराखंड डकैती मामले का फरार इनामी आरोपी 20साल बाद गिरफ्तार

डकैती मामले का फरार इनामी आरोपी 20साल बाद गिरफ्तार

देहरादून।  डकैती में शामिल बदमाश को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पिता की हत्या होने के बाद बदला लेने के लिए उसने क्राइम की राह पकड़ी। आरोपी गिरफ्तारी के दौरान लखनऊ में नाम-पता बदलकर ऑटो चला रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स आयुष अग्रवाल ने बताया कि 2002 में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक घर में डकैती डाली गयी थी। राशिद पहलवान उर्फ पठान, जमील उर्फ छोटा, नदीम उर्फ संजय, आमिर उर्फ नैना, तनवीर उर्फ गुड्डू उर्फ हैदर उर्फ हकला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी गांव फैजपुर थाना मुगलपुरा मुरादाबाद फरार चल रहा था। जिलसे एसटीएफ ने दबोचा। उसने 10 अगस्त 2002 को पूर्वी अंबर तालाब के घर में घुसकर छह बदमाशों ने डकैती डाली थी। नदीम का 2016 में मुरादाबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। 1990 से 2000 तक प्रवेज का गैंग मुरादाबाद में संगीन वारदातों को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्षों से फरार था। उसके बारे में पता लगाने के लिए आरोपी के घर के पास एक सिपाही तैनात किया गया। पता लगा कि आरोपी लखनऊ में ऑटो चलाता है। एसटीएफ टीम ने वहां पहुंचकर जानकारी जुटाई। इसके बाद धर लिया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक यादवेंद्र बाजवा, दिलबर नेगी, संजय कुमार और महेंद्र सिंह नेगी शामिल रहे।