Home उत्तराखंड हत्या के प्रसास में नौ के खिलाफ केस दर्ज

हत्या के प्रसास में नौ के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की। पांच दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर संघर्ष हुआ था। पुलिस अपनी ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अब एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। इसमें कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में करीब पांच दिन पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष हुआ था। दोनों ओर से पथराव हुआ। लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। लाइसेंसी तथा गैर लाइसेंसी हथियारों से हुई फायरिंग में दो लोग गोली लगने से घायल हुए। इस संबंध में एक पक्ष की ओर से आस मोहम्मद पुत्र इरशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी उससे तथा उसके परिवार से चुनावी रंजिश रखते हैं। 11 दिसंबर की शाम को आरोपियों ने परिवार के एक सदस्य के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में आरोपी एक राय होकर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों के साथ लाइसेंसी हथियारों से लैस होकर उसके घर में आए। आरोपियों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके भाई शेर खान और शाहरुख के ऊपर गोली चला दी। जिसमें वह घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए रियाजुल तथा रिफाकत को भी आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुनव्वर, तैमूर उर्फ मुन्ना, नूर हसन, जावेद, एहसान, फैजान, शहजाद, उमर, अखलाक तथा हारून सभी निवासी ग्राम घोसीपुरा के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।