Home उत्तराखंड पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

ऋषिकेश। चंद्रभागा पुल के नजदीक एक दुकान और आरामशीन से चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर इनवर्टर और आरा मशीन के लोहे के पार्ट बरामद किए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक दिसंबर को अमरजीत धीमान की दुकान और आरा मशीन से चांदी के सिक्के, नगदी, लोहे पार्ट और इनवर्टर चोरी कर लिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत तीन दिसंबर को दी थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास तेज किए। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चंद्रभागा नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पहचान राहुल पुत्र राजेंद्र साहनी निवासी गली नंबर दो, न्यू त्रिवेणी कॉलोनी, चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि आरोपी ने नगदी और चांदी के सिक्के बेचकर रकम खर्च कर दी।