हल्द्वानी। सोमवार को नैनीताल से शिवाली कालनु रानीखेत जा रही बारात की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल सभी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नैनीताल से शियाव कालनु जिला रानीखेत जा रही बारात की कार दुर्घताग्रस्त हो गई। कार में बैठे मोहित 29 पुत्र नरेंद्र, निवासी ताकुला, जितांश पुत्र जीसी जोशी गौलापार हल्द्वानी, गिरीश 32 पुत्र मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो ने निजी वाहन से खैरना अस्पताल पहुँचाया। जहाँ से डॉक्टर ने तीनों को हायर सेंटर वफर कर दिया।