Home उत्तराखंड कनखल पुलिस ने की नाबालिकों द्वारा चलायी जा रही 3 बाईक व...

कनखल पुलिस ने की नाबालिकों द्वारा चलायी जा रही 3 बाईक व 2 स्कूटी सीज

हरिद्वार। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत पुलिस पीठ पुलिया जगजीतपुर में चेकिंग के दौरान कनखल पुलिस ने नाबालिकों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने, गलत नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न व बिना कागजों के वाहन चलाने आदि मामलों में कार्यवाही करते हुए थाना 3 मोटर साईकिल, दो स्कूटी सीज की गई तथा दोष पूर्ण नंबर प्लेट लगाने पर 3 बाईक सवारों का चालान किया। गौरतलब है कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत बैटरी रिक्शाओं के रूट निर्धारित करने से शहर की सड़कों पर इसका असर साफ देखा जा सकता है।