देहरादून। पलटन बाजार के कपड़ा कारोबारी को एसटीएफ ने सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसटीएफ टीम के दरोगा विपिन बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात गांधी पार्क में छापा मारा गया। इस दौरान पंकज कुकरेजा निवासी मोती बाजार को गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल एसटीएफ ने कब्जे में लिए। जिसमें लाखों रुपये के लोगों के रकम भेजने का हिसाब दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी बुकी के जरिए क्रिकेट पर ऑन लाइन सट्टा लगवाता है। मौके पर जमानत देकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस उसके खातों की जानकारी जुटा रही है।