रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस चौकी में तीन लोगों पर मारपीट समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। खेड़ा कालोनी वार्ड 19 निवासी सावित्री ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 16 नवंबर की रात उसका बेटा चन्दन सब्जी लेने मंडी जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में बेवजह गोपाल, विकास मल्लिक, नन्दू शर्मा तथा उनके कुछ अन्य साथी लाठी-डंडों से उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी उसके बेटे को अधमरा छोड़ भाग गए। पीड़िता के मुताबिक आरोपी अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।